बांदा, अप्रैल 10 -- बांदा। संवाददाता मुंडन कार्यक्रम के दौरान घर के सामने में गालीगलौज का विरोध करने पर आरोपितों ने हमलाकर दिया।सभी को लाठी-डंडा और रॉड से पीटा। एक युवक की हालत गंभीर बनी है, जिसका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। अतर्रा थानाक्षेत्र के गंगेही तालाब राजनगर निवासी ददू कपरिया के मुताबिक, सात अप्रैल को बेटी शिवानी का मुण्डन था। शाम आठ बजे पुरानी रंजिश को लेकर मुहल्ले के बर्रा, छोटू, साधू, लाले और उसका भाई बीरेन्द्र कपरिया, लखन शराब के नशे में धुत होकर आए। घर के सामने गालीगलौज कर रहे थे। अनावश्यक गालीगलौज करने से मना किया तो लाठी-डण्डा व लोहे की राड लेकर अंदर घुस आए। प्राण घातक हमला कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर साला अमर कपरिया व सास चन्द्रकला बचाने को दौड़ीं, तब बर्रा ने अपने हाथ में लिये लोहे की राड से साले अमर कपरिया के सि...