अल्मोड़ा, जून 16 -- दन्या। थाना क्षेत्र के ग्राम पपोली में मारपीट का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने गांव के ही दूसरे व्यक्ति पर मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक धौलादेवी ब्लॉक के ग्राम पपोली निवासी प्रताप सिंह गैड़ा ने तहरीर दी है। कहना है कि शनिवार को वह कार से गोविंद सिंह भैसोड़ा और चंद्र सिंह निवासी चमतोला और जगत सिंह नायल धूरा के साथ दन्या की तरफ जा रहे थे। इस बीच मदन सिंह निवासी ने उन्हें फोन कर गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। वह लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। एसओ जसविंदर सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...