बिजनौर, फरवरी 25 -- मंडावली थाना क्षेत्र के ग्राम पितमगढ़ उर्फ मिर्जापुर में एक महिला की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग की जमीन को समतल कर रहे दो ट्रैक्टरों को कब्जे में लेकर कार्रवाई की है। महिला ने एक व्यक्ति पर गाली गलौज करने और कपड़े फाड़ने का भी आरोप लगाया। ग्राम पितमगड़ उर्फ मिर्जापुर निवासी भगवानदई पत्नी अमर सिंह ने मंडावली थाने में तहरीर देते हुए बताया कि जब वह अपने खेत पर काम कर रही थी तो वही उसके खेत के बराबर वाले खेत में इस्तकार व फैयाज पुत्र तौकीर अहमद निवासी भागूवाला उसके बराबर के खेत, गाटा संख्या 81,82 व 90 को अपने ट्रैक्टरों के द्वारा समतल कर रहा था। उक्त जमीन वन विभाग की बताई गई है। महिला का आरोप है कि जब उसने उन्हें रोका तो उसके साथ गाली-गलौज मारपीट की और कपड़े भी फाड़ डालें। उसने पति पर फावड़ा लेकर हमला करने का भी आरो...