बुलंदशहर, अगस्त 14 -- कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव गिनौरा शेख में दबंगों ने गालियां देने से मना करने पर एक दंपति को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित दंपति को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने पर हत्या कर देने की धमकी भी दी गई। देहात पुलिस ने एक व्यक्ति और उसके तीन पुत्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली देहात में गांव गिनौरा शेख निवासी तेजवीर पुत्र मोहन सिंह ने तहरीर देकर बताया कि 1 अगस्त की रात को गांव के ही आरोपी टीके उर्फ लाला और उसके पुत्र प्रवेश, निंदरसेन एवं हैपी ने उसके साथ मारपीट करते हुए गालियां दीं। जब पीड़ित तेजवीर और उसकी पत्नी सुनीता ने गालियां देने और मारपीट करने का विरोध किया तो उनके साथ लाठी-डंडों से बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया गया। शोर मचाने पर ग्रामीणों के एकत्र होने पर आरोपियों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने पर ह...