बुलंदशहर, नवम्बर 16 -- नगर क्षेत्र के मोहल्ला देवीपुरा प्रथम में दबंगों ने गालियां देने से मना करने पर एक व्यक्ति के साथ बुरी तरह मारपीट की। पीड़ित व्यक्ति को घर से खींचकर चौराहे पर लाने के बाद लाठी-डंडों से पीटा गया। पीड़ित ने न्यायालय के आदेश पर नगर कोतवाली में 9 नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। नगर कोतवाली में मोहल्ला देवीपुरा प्रथम निवासी सतीश कुमार पुत्र लेखराज ने न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें पीड़ित ने बताया है कि 30 अगस्त की रात को वह बाजार से घर लौट रहा था। उसके घर के सामने आरोपी कृष्ण एवं रोहित उर्फ गेंदी शराब पीकर गाली-गलौच कर रहे थे। इसके चलते वहां से गुजर रही महिलाओं को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा था। इस पर उसने नाराजगी जताते हुए दोनों आरोपियों को वहां से भगा दिया। आरोप है कि कुछ देर बाद आरो...