बुलंदशहर, नवम्बर 16 -- कोतवाली देहात की नई मंडी क्षेत्र की एक कालोनी में दबंगों ने घर में घुसकर गर्भवती महिला के साथ गाली-गलौच की और उसके विरोध करने पर लात-घूंसों से पीटकर घायल कर दिया। देहात पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में नई मंडी चौकी क्षेत्र स्थित इंद्रा कालोनी की पीड़िता महिला ने तहरीर देकर बताया कि 7 नवंबर की सुबह उसके घर पर आरोपी महनाज, आबिद, बबलू, अरशाद आदि लोग पहुंचे और गाली-गलौच करने लगे। उसके द्वारा गालियां देने से मना किया गया तो अरोपियों ने उससे मारपीट करते हुए अभद्रता शुरू कर दी। उसके कपड़े फाड़ दिए गए और गर्भवती होने के बावजूद उसे पेट पर लातों से मारा गया। उसके द्वारा तहरीर दी गई तो अब आरोपियों द्वारा तहरीर वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों से...