बुलंदशहर, नवम्बर 9 -- अहमदगढ़ पुलिस ने गांव बाद निवासी पूर्व प्रधान मुकेश की हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की माने तो शराब पीने के दौरान गालियां देने के चलते पूर्व प्रधान मुकेश की हत्या को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने दोनों गिरफ्तार आरोपियों का चालान कर दिया है, जबकि दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं। रविवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसपी देहात डा. तेजवीर सिंह ने बताया कि 4 नवंबर 2025 को अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव बाद निवासी पूर्व प्रधान मुकेश का शव गांव के जंगल में एक पेड़ पर फंदे से लटका मिला था। मृतक के पुत्र करन की तहरीर पर सात नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। एसपी देहात के अनुसार थाना अहमदगढ़ पुलिस और स्वाट टीम देहात की जांच में सभी नामजद आरोपी गलत पाए गए और चार अन्...