बुलंदशहर, सितम्बर 11 -- कोतवाली देहात क्षेत्र में गालियां देने का विरोध करने पर दबंगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। पहले आरोपियों ने परिवार की युवती को साईकिल से टक्कर मारी और फिर गालियां देने का विरोध करने पर परिवार के अन्य सदस्यों से भी मारपीट कर दी। घटना में चार लोग घायल हो गए। देहात पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में गांव गुठावली कलां निवासी पीड़ित प्रकाशवीर गौतम पुत्र लक्ष्मण सिंह ने तहरीर देकर बताया कि 27 अगस्त की रात को उसकी पुत्री मधु सरकारी नल से पानी भरकर ला रही थी। आरोप है कि रास्ते में शराब के नशे में साइकिल से आरोपी विक्रम निवासी गांव गुठावली कलां ने उसकी पुत्री को टक्कर मार दी और गालियां देने लगा। शोर सुनकर पीड़ित का पुत्र इंद्रजीत बाहर आया और गालियां देने का विरोध करने लगा। आरोप है कि ...