बुलंदशहर, सितम्बर 19 -- कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव मरगूबपुर में गालियां देने का विरोध करने पर दबंग व्यक्ति ने एक परिवार पर हमला कर दिया। हमले में दंपति और उनका पुत्र घायल हो गया। देहात पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में गांव मरगूबपुर निवासी सुरेंद्र सिंह ने तहरीर देकर बताया कि पड़ौस में रहने वाली आरोपी अंजलि द्वारा गालियां दी गईं। इस पर उनके द्वारा विरोध किया गया। इसी बात को लेकर उसके पति पंकज ने हमला कर दिया। आरोपी द्वारा पीड़ित सुरेंद्र, उसकी पत्नी नीरज, पुत्र सुमित आदि को बुरी तरह पीटा गया। हमले में तीनों लोग बुरी तरह घायल हो गए। इसके बाद आरोपी धमकी देता हुआ फरार हो गया। पीड़ित ने बताया कि आरोपी पक्ष से उन्हें जानमाल का खतरा बना हुआ है। देहात पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी ...