औरैया, दिसम्बर 14 -- अजीतमल, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में एक युवक के साथ गालियां देकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कैथौली निवासी रामकुमार पुत्र महाराम ने बताया कि उसके पारिवारिक चाचा सिपाहीलाल की भूमि का 29 मई 2025 को कथित तौर पर जाति छिपाकर बैनामा कराया गया था। इस संबंध में उसने मुख्यमंत्री पोर्टल सहित जिलाधिकारी से शिकायत की थी। आरोप है कि इसी शिकायत को लेकर संबंधित पक्ष उससे रंजिश मानने लगा। पीड़ित के अनुसार 13 दिसंबर की शाम वह काम से औरैया गया था। लौटते समय उसे कुछ लोगों के पीछा करने का संदेह हुआ, जिस पर वह समय रहते अजीतमल पहुंच गया। शाम करीब छह बजे गांव लौटते समय उसके ...