मुंगेर, जुलाई 24 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। गंगा के बढ़ते जलस्तर से कई गांव प्रभावित है। हालांकि मंगलवार की देर शाम से बुधवार तक जलस्तर स्थिर है। जिससे लोगों को कुछ हद तक राहत मिली है। अग्रहण पंचायत के सठविग्घी, मंझगांय, बहिरा पंचायत के भदौरा, तेलियाडीह पंचायत के कृष्णा नगर और नाकी पंचायत का जागीर गांव के आसपास बाढ़ का पानी फैला हुआ है। जिससे इन प्रभावित क्षेत्रों का इलाका जलमग्न है। खेत पानी में डूबा हुआ है। धान की बुआई के तुरंत बाद गंगा के जलस्तर में इजाफे के बाद प्रभावित क्षेत्र के कुछ इलाकों में धान की फसल डूबने से प्रभावित हुआ है। जिससे किसान चिंतित और परेशान है। गालिमपुर सती स्थान से बहिरा पंचायत के भदौरा गांव की ओर जाने वाली सड़क पर बाढ़ का पानी आने से लोगों का आवागमन इस सड़क से बाधित है। यह सड़क ग्रामीणों के लिए लोहची तक पहुं...