हापुड़, नवम्बर 18 -- हापुड़ । पिलखुवा क्षेत्र के ग्राम गालंद के ग्रामीण जलनिकासी की समस्या को लेकर जिला मुख्यालय पर पहुंचे और समस्या को लेकर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। मंगलवार को ग्राम गालंद के प्रधान संजय कुमार के साथ काफी संख्या में ग्रामीण जिला मुख्यालय पर पहुंचे। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि जल निकासी की बेहतर व्यवस्था न होने के कारण जल भराव की समस्या से सैकड़ों बीघा किसानों की फसल हर साल बर्बाद हो जाती है। इससे किसानों को आर्थिक हानि के साथ साथ मानसिक पीड़ा होती है। कई बार इस समस्या को उठाया गया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम गालंद की आबादी से लेकर भोवापुर से होते हुए देहरा तक पुराना ...