नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- गार्लिक ऑयल यानी लहसुन का तेल हेल्थ के लिए कई तरह से फायदेमंद है। लहसुन में स्ट्रांग एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल प्रॉपर्टीज होती है। जिसके लिए एलिसिन कंपाउंड जिम्मेदार होता है। बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने से लेकर हार्ट डिसीज के रिस्क को कम करने में लहसुन तेजी से मदद करता है। वहीं लहसुन को जब सरसों के तेल के साथ मिलाकर तैयार किया जाता है। तो इसकी हीलिंग प्रॉपर्टीज बढ़ जाती है। गार्लिक ऑयल को कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है और इसके कई सारे हेल्थ बेनिफिट्स हैं। जानें गार्लिक ऑयल के हेल्थ बेनिफिट्स और बनाने का तरीका।सर्दी-जुकाम से राहत सरसों के तेल में मिक्स कर बना गार्लिक ऑयल सर्दी-जुकाम में राहत पहुंचाता है। बच्चे हो या बड़े सीने में गुनगुने ऑलिव ऑयल की मसाज कंजेशन को दूर करती है। जिससे छाती में बलगम नहीं जम पात...