संभल, फरवरी 22 -- दिव्यांग डिब्बे में बैठे अधिवक्ता को गार्ड ने उतरने के लिए कहा तो दोनों में विवाद हो गया। अधिवक्ता ने गार्ड के साथ खींचातानी कर दी। आरपीएफ मौके पर पहुंची तो उसके साथ भी अभद्रता कर दी। गार्ड ने आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ तहरीर दी है। शुक्रवार को एक अधिवक्ता बरेली से अलीगढ़ पैसेंजर ट्रेन में सफर कर रहा था। उसे बरेली से चलकर अलीगढ़ जाना था। वह ट्रेन के दिव्यांग डिब्बे में बैठकर सफर कर रहा था। जब ट्रेन चन्दौसी पहुंची तो गार्ड एके मिश्रा को जानकारी हुई कि डीआएम निरीक्षण कर रहे हैं। इसीलिए उसने अपने डिब्बे से सटे दिव्यांग डिब्बे से आम यात्रियों को उतारना शुरु कर दिया। इसी डिब्बे में एक अधिवक्ता बैठा हुआ था। गार्ड ने जब अधिवक्ता को उतरने के लिए कहा तो वह गार्ड से उलझ गया। कहासुनी होने लगी और अधिवक्ता ने गार्ड के साथ खींचातानी कर द...