पिथौरागढ़, अप्रैल 14 -- पिथौरागढ़। नगर के कासनी स्थित आर्मी सप्लाई के पास लकड़ी के गार्ड रूम में आग लग गई। घटना रविवार साढ़े आठ बजे के करीब हुई। सूचना मिलते ही अग्निशमन अधिकारी दया किशन के नेतृत्व में टीम घटनास्थल पहुंची। उन्होंने एमएफई से पम्पिंग कर आग पर काबू पाया। पुलिस के मुताबिक हादसे में किसी प्रकार की जनहानि या बड़ी मालहानि नहीं हुई। आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है। फायर टीम में लीडिंग फायरमैन महेश कनवाल, चालक महेन्द्र सिंह, चालक अशोक सिंह, फायरमैन कपिल मनराल, फायरमैन विपिन कुमार, फायरमैन सुनील कुमार, फायरवुमैन रिचा शाह, फायरवुमैन लक्ष्मी, फायरवुमैन काजल, फायरवुमैन कंचन, फायरवुमैन राजकौर, फायरवुमैन अंजलि, फायरमैन नरेन्द्र गिरी गोस्वामी आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...