देहरादून, मार्च 13 -- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बुधवार रात तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने कई लोगों को रौंद दिया। इसमें 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद ऑटो ड्राइवर ने एक शव को अपने ऑटो में रखकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे अस्पताल की लापरवाही और अपनी बेवसी का सामना करना पड़ा। सरदार हरमीत सिंह सबसे पहले एक शव लेकर अस्पताल पहुंचे थे। हरमीत कहते हैं कि मैं इंसानियत के नाते आया, पर दून अस्पताल पहुंचने पर स्ट्रेचर तक नहीं मिल पा रहा था। यहां सब एक-दूसरे को कह रहे था। गार्ड कह रहे थे-स्टाफ नहीं है खुद ही स्ट्रेचर लेकर इमरजेंसी तक शव ले जाओ। कोई यह देखने के लिए तैयार नहीं था कि जिस शख्स को मैं लाया हूं, वह जिंदा है या मर गया है। हरमीत ने इंतजार किया, फिर आसपास खड़े लोगों की मदद से स्ट्रेचर की व्यवस्था की और ऑटो में रखे शख्स को इ...