हाथरस, अगस्त 14 -- गार्ड ने कैंटीन की महिला कर्मी से की अभद्रता -(A) गार्ड ने कैंटीन की महिला कर्मी से की अभद्रता - जिला अस्पताल परिसर का मामला, गुस्साई महिला ने गार्ड को सुनाई खरी-खोटी - मौके पर मौजूद लोगों ने मामले को जैसे-तैसे कराया शांत, लगी भीड़ हाथरस। जिला अस्पताल परिसर स्थित कैंटीन की एक महिला कर्मी से गार्ड ने छेड़छाड़ करते हुए अभद्रता कर दी। इस बात से गुस्साई महिला कर्मी ने गार्ड को खूब खरी-खोटी सुनाई। हंगामा होने पर भीड़ लग गई। आरोपी गार्ड के साथियों ने जैसे-तैसे मामले को शांत कराया। जिला अस्पताल में मौजूद लोगों की मानें तो एक गार्ड बुधवार को इमरजेंसी में शराब के नशे में ड्यूटी करने आ गया। आरोप है कि पहले तो उसने इमरजेंसी में मरीजों के साथ मौजूद लोगों से अभद्रता की और फिर वह अस्पताल परिसर स्थित कैंटीन में पहुंच गया। आरोप है कि क...