बिहारशरीफ, मई 19 -- गार्ड को धारदार हथियार से जख्मी कर लूट लीं मंदिर की 3 दानपेटियां राजगीर के नौलखा मंदिर की घटना, गार्ड ने कहा-2 करोड़ की नकद व जेवरात लूटे तीनों दानपेटियां भरने के बाद रखी थीं श्वेतांबर धर्मशाला कार्यालय में सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की करतूतें हुईं कैद, पर पुलिस के हाथ खाली फोटो : लूट01 : राजगीर के नौलखा मंदिर में सोमवार को छानबीन करते पुलिस अधिकारी। लूट02 : राजगीर के नौलखा मंदिर में लूटपाट के दौरान जख्मी गार्ड। राजगीर (नालंदा), निज संवाददाता। पर्यटक नगरी के पॉश इलाके में रविवार की रात श्वेतांबर धर्मशाला के कार्यालय से लुटेरों ने नौलखा मंदिर की तीन दानपेटियां लूट लीं। तीनों पेटियां भरी हुई थीं। इस वजह से उन्हें परिसर में ही बने मंदिर से हटाकर कार्यालय में रखा गया था। विरोध करने पर बदमाशों ने परिसर के मुख्य गेट पर तैना...