गिरडीह, अक्टूबर 10 -- गिरिडीह। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदडीहा एएनएम स्कूल के पास एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर के गार्ड को गोली मारे जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। यह प्राथमिकी गोली लगने से जख्मी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरबेड़ा निवासी राजा दशरथ टुडू की शिकायत पर मुफस्सिल थाना में दर्ज की गई है। राजा दशरथ टुडू मुख्य रूप से तिसरी थाना क्षेत्र के हेठली कन्हाई गांव का रहने वाला है। कोरबेड़ा में वह अपना घर बनाकर रह रहा है। वहीं राजा दशरथ पर गोली चलाने वाले बाइक सवार तीन अपराधियों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। एसडीपीओ सदर जीतबाहन उरांव एवं मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो की अगुवाई में पुलिस की कई टीम पड़ताल में जुटी हुई है। मामले के खुलासे के लिए पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी है। कई सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खंगाला गया है। कई ...