भागलपुर, अगस्त 31 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भीखनपुर 12 नंबर रेलवे गुमटी पर ड्यूटी पर तैनात गार्ड की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। शनिवार की दोपहर के समय एक लोकल ट्रेन गुजरने वाली थी। ट्रेन गुमटी से पांच सौ मीटर के करीब आ गई थी। लेकिन दोनों तरफ जाम लगा रहने के कारण पटरी क्लीयर नहीं था। इसके बाद गार्ड ने अपने विशेषाधिकार का प्रयोग करते हुए दोनों तरफ से आ रही ट्रेन को लाल झंडा दिखाकर रोक दिया। ट्रैफिक क्लीयर होने के बाद ट्रेनें वहां से गुजर सकी। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने गार्ड की प्रशंसा की। ट्रेन के दोनों तरफ रूकने के बाद ट्रैफिक क्लीयर होने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...