काशीपुर, जुलाई 26 -- काशीपुर। सड़क हादसे में गार्ड की मौत के मामले में पुलिस ने पिकअप के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कुंडा थाना क्षेत्र के करनपुर निवासी सोमपाल सिंह पुत्र हरचरण सिंह ने पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि उसका पुत्र दीपक कुमार फोरलेन पर स्थित एक रेस्टोरेंट में गार्ड के पद पर तैनात था। बीते 21 जुलाई की रात वह अपने सहकर्मी गौरव पुत्र स्वर्गीय रामचरण व गौरव पुत्र चंद्र प्रकाश के साथ टोल प्लाजा स्थित एक दुकान पर खाना खाकर वापस रेस्टोरेंट पर आ रहा था। इस दौरान एक पिकअप ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। जिसके चलते दीपक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...