औरैया, नवम्बर 22 -- बीएसएफ में तैनात 55 वर्षीय हलीम खां को शनिवार सुबह फफूंद स्थित कब्रिस्तान में पूरे सैन्य सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया गया। जवान को अंतिम सलामी देने के लिए लखनऊ से आई बीएसएफ की टीम ने गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया। अंतिम यात्रा में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और माहौल नम आंखों के बीच बेहद गमगीन हो गया। जानकारी के अनुसार हलीम खां छत्तीसगढ़ के दुर्ग कोंडल स्थित 178 वीं बटालियन में एएसआई के पद पर तैनात थे। बेटे की शादी की तैयारियों के सिलसिले में वे छुट्टी लेकर फफूंद अपने घर आए हुए थे। शुक्रवार को वे अपनी साली अफसाना को स्कूटी से लेकर औरैया जा रहे थे। नगर के मुरादगंज तिराहे के पास स्कूटी अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिससे हलीम खां की मौके पर ही मौत हो गई थी। शनिवार सुबह कब्रिस्तान में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया...