वाराणसी, अक्टूबर 2 -- प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पद्म विभूषण पंडित छन्नू लाल मिश्र का गुरुवार की सुबह निधन हो गया। छन्नूलाल ने मिर्जापुर में रहने वाली अपनी बेटी के घर में अंतिम सांस ली। दोपहर में उनका पार्थव शरीर मिर्जापुर से वाराण्सी लाया गया, जहां शाम को मर्णिका घाट पर छन्नूलाल को जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। छन्नूलाल को उनके पोते राहुल मिश्र ने मुखाग्नि दी। वाराणसी के मशहूर सितार वादक पद्मश्री पंडित शिवनाथ मिश्र के पुत्र पंडित देवव्रत मिश्रा ने कहा कि पंडित छन्नू लाल मिश्र का निधन संगीत जगत की अपूरणीय क्षति है। उन्होंने बताया कि पंडित छन्नू लाल मिश्र मूलतः आजमगढ़ के हरिहरपुर के रहने वाले थे। वहां से वाराणसी आकर उन्होंने अपनी संगीत साधना को आगे बढ़ाया और इस आध्यात्मिक नगरी को अपनी कर्मस्थली बनाया। मि...