फतेहपुर, जून 3 -- अमौली। वर्ष 2018 की तीन जून को अखनूर सेक्टर में आतंकियों से मोर्चा लेते हुए शहीद हुए सैनिक विजय पाण्डेय को मंगलवार को गार्ड आफ ऑनर के साथ श्रद्धांजलि दी गई। शहीद के परिजनों समेत क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। क्षेत्र के सठिगवांगांव में जन्मे अमर शहीद विजय कुमार पांडेय की श्रद्धांजलि महासभा का आयोजन किया गया। जहां उनके पैतृक गांव सठिगवां में बने बलिदानी स्थल पर प्रत्येक वर्ष श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया जाता है। अस्थायी सठिगवां चौकी प्रभारी धीरेन्द्र पाण्डेय अपने सहयोगितयों के साथ गार्ड ऑफ ऑनर के साथ बलिदानी को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर शहीद के पिता कृष्ण कुमार पाण्डेय व माता सरिता पाण्डेय, भाई अजय कुमार पाण्डेय, रुचि पाण्डेय, अनूप शुक्ला, शैलेंद्र उमराव सहित कई लोग मौज...