गोरखपुर, अगस्त 23 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। जेमिनी गार्डेनिया चौक पर फोरलेन बाइक की टक्कर से वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला के सिर में चोट लगने से खून भी निकल रहा था। स्थानीय लोगों ने महिला को उपचार के लिए अस्पताल ले गए। शनिवार की सुबह 7.30 बजे हादसा हुआ जब लोग टहलने और काम पर निकलने की तैयारी में थे। गोरखपुर देवरिया बाइपास की ओर से नौकायन की ओर जा रहे बाइक सवार ने रेल बिहार कॉलोनी फेज 03 की ओर से आ रही बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी। महिला जेब्रा क्रासिंग से सड़क क्रास करने की कोशिश में थी। बाइक सवाल खुद को संभाल नहीं पाया और महिला से टकरा गया। गार्डेनिया चौक की सड़क सुरक्षा पर उठे सवाल नौकायन से गोरखपुर देवरिया बाइपास फोरलेन का निर्माण लोक निर्माण विभाग ने किया है। इस फोरलेन सड़क पर तेजरफ्तार वाहनों का आवागमन काफी रहता है।...