मोतिहारी, दिसम्बर 13 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि । समस्तीपुर रेल मंडल अंतर्गत सेमरा रेलवे स्टेशन पर गार्डर लगाए जाने के लिए शनिवार को रेलवे ने तीन घंटे का मेगा ब्लॉक लिया। इसका असर मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जानेवाली सप्तक्रांति सुपरफास्ट और रक्सौल से हावड़ा जानेवाली मिथिला एक्सप्रेस के परिचालन पर पड़ा। सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस तकरीबन डेढ़ घंटे व मिथिला एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे लेट से गयी। स्टेशन अधीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि सेमरा स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज का गार्डर चढ़ाने व मेंटेनेंस के लिए रेलवे ने शनिवार की दोपहर करीब 12:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे के बीच मेगा ब्लॉक लिया था। हालांकि अपराह्न 2:45 बजे तक काम पूरा कर लिया गया। इसके पश्चात ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया। मेगा ब्लॉक की वजह से सप्तक्रांति सुपरफास्ट व मिथिला एक्सप्रेस ...