हाथरस, सितम्बर 2 -- हाथरस। शहर के आगरा रोड स्थित एक गेस्ट हाउस के गार्डन में घास जलाने की दवा लगाते वक्त मजदूर को सांप ने डस लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। वहां पर मौजूद लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां से उसे गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। कोतवाली सदर इलाके के आगरा रोड स्थित कमला श्री वाटिका में मथुरा निवासी सरदार काम करता है। मंगलवार की सुबह वह गेस्ट हाउस के गार्डन में उगे खरपतवारों को नष्ट करने के लिए दवा का छिड़काव कर रहा था। इसी दौरान यहां पर निकले सांप ने मजदूर को पैर में डस लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। गेस्ट हाउस में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों ने उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर काफी देर तक उसका उपचार चला और उसकी हालत बिगड़ने लगी। जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।

हिंदी...