लातेहार, जुलाई 29 -- गारू, प्रतिनिधि। झारखंड सरकार की साइकिल वितरण योजना के तहत सोमवार को गारू बीईईओ कार्यालय में छात्रों को साइकिल वितरण किया गया। गारू एवं सरयू प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के दर्जनों छात्र-छात्राओं को इस अवसर पर साइकिल दी गई। कुल 581 साइकिल वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें पहले चरण में कई छात्रों को साइकिल प्रदान की गई। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य जीरा देवी एवं कमरुद्दीन खलीफा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। साथ ही बीपीएम अखिलेश कुमार, बीआरपी सुरेंद्र शर्मा, बीआरसी विकास कुमार, सुनील वृजिया, एमआईएस ऑपरेटर आनंद , संबंधित विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अन्य कर्मी भी शामिल हुए। यह योजना छात्र-छात्राओं को स्कूल आने-जाने में सुविधा प्रदान कर शिक्षा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से चलाई जा रही है।

हिंदी हिन्द...