लातेहार, दिसम्बर 12 -- लातेहार संवाददाता। पीटीआर में बांस-बखार एवं बांस रोपण पर मिट्टी चढ़ाने की महत्वाकांक्षी योजना को मंजूरी मिल गई है। गारू पूर्वी और गारू पश्चिमी वन क्षेत्र के कुल 700 हेक्टेयर भू-भाग में इस कार्य को संचालित किया जाएगा। योजना के शुरू होते ही क्षेत्र के कई सौ मजदूरों को रोजगार मिलने की संभावना है। जानकारी के अनुसार, गारू पश्चिमी क्षेत्र के डूबरिया कोना, चूरी लगड़ा, अंबाकोना, गट्टी झरिया, केकर पानी, कमल मुडिया और बरवापानी में लगभग 25-25 हेक्टेयर में कार्य होगा। वहीं रानी चुआ, सुशील डेरा, पड़ो पानी और खोखर पकवा समेत अन्य इलाकों को मिलाकर 350 हेक्टेयर क्षेत्र को योजना में शामिल किया गया है। गारू पूर्वी क्षेत्र के झुमरी कोना, बधुता बर, कड़कबंधवा और सोहरी पीपल सहित कई स्थानों के 350 हेक्टेयर क्षेत्र में भी कार्य निर्धारित कि...