लातेहार, अक्टूबर 13 -- गारू, प्रतिनिधि। गारू प्रखंड क्षेत्र के कुई उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में विशेष प्रमंडल विभाग द्वारा डीएमएफटी फंड से हो रहे बाउंड्री निर्माण कार्य में भारी अनियमितता का मामला सामने आया है। मुखिया सुनेश्वर सिंह व ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है और निर्धारित मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। शिकायत पर जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने स्वयं स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि फाउंडेशन बहुत कम गहराई में किया गया है तथा पिलर में बिना छड़-जाली के ही ढलाई की जा रही है। साथ ही एक गाड़ी लाल पेटी केवल दिखावे के लिए गिराई गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि निर्माण में बांग्ला भट्ठे की कमजोर ईंटों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो बारिश में गलने लगी हैं। मिस्त...