लातेहार, नवम्बर 5 -- गारू, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के सामध टोला गांव में स्थित एक पुराने सरकारी प्रशिक्षण भवन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने इस पर कड़ा विरोध जताते हुए प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है। जानकारी के अनुसार, ग्राम महुआडाबर निवासी कौशल कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह, पिता राजेंद्र सिंह, पिछले कुछ दिनों से उक्त सरकारी भवन में परिवार सहित रह रहा था। ग्रामीणों ने जब भवन में बैठक करने का प्रयास किया तो भवन के दरवाजे पर ताला लगा मिला। ग्रामीणों ने ताला तोड़ा तो कौशल कुमार सिंह ने विरोध किया, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मुखिया जीरा देवी और जिप सदस्य जीरा देवी, उपमुखिया सकलदीप उरांव, तथा पूर्व मुखिया शिवशंकर सिंह मौके पर पहुंचे। सभी जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों के साथ भवन के बाहर बैठक की ...