लातेहार, जुलाई 14 -- गारू, प्रतिनिधि। प्रखंड के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य जीरा देवी और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जुबैर अहमद ने दीप प्रज्वलित कर किया। यह कार्यक्रम 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा। जिसमें परिवार नियोजन की स्थायी एवं अस्थायी विधियों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। प्रखंड के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर और रेफरल अस्पताल में मुफ्त में दवाईयां समेत सारी सुविधाएं उपलब्ध है। कार्यक्रम में संजीव कुमार दुबे, सुधीर कुमार, सीएचओ, एएनएम, सहिया और बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...