लातेहार, नवम्बर 10 -- गारू (लातेहार)। गारू बाजार क्षेत्र में रविवार को बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा कम ऊंचाई वाले (8 मीटर) पोल लगाए जा रहे थे। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए कार्य को रुकवा दिया। ग्रामीणों का कहना था कि बाजार एवं बस स्टैंड जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में कम ऊंचाई के पोल लगाना खतरनाक साबित हो सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि गारू बस स्टैंड से होकर ऊंची बसें और ट्रक गुजरते हैं, ऐसे में 8 मीटर पोल से तारों के संपर्क में आने का खतरा बढ़ जाएगा। लोगों ने मांग की कि यहां कम से कम 9 मीटर ऊंचाई वाले पोल लगाए जाएं, ताकि दुर्घटनाओं की संभावना न रहे। साथ ही उन्होंने कहा कि 9 मीटर पोल में पीसीसी (कंक्रीट बेस) किया जाता है, जिससे पोल मजबूत रहता है, जबकि 8 मीटर पोल मिट्टी में दबने के कारण कुछ ही महीनों में झुकने या ग...