लातेहार, जनवरी 19 -- गारू, प्रतिनिधि। गारू प्रखंड क्षेत्र में पिछले कई दिनों से चालान के माध्यम से नदी से बालू की निकासी पूरी तरह ठप पड़ी हुई है। बालू की आपूर्ति बंद रहने से सरकारी आवास, पीसीसी सड़क, पुल-पुलिया, चबूतरा सहित अन्य भवन निर्माण से जुड़े कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बालू उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें मजबूरी में बाजार से महंगे दामों पर बालू खरीदना पड़ रहा है, जिससे आम जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ गया है। ग्रामीणों के अनुसार, बालू निकासी बंद रहने से निजी और सरकारी दोनों तरह के निर्माण कार्यों की रफ्तार धीमी पड़ गई है और कई योजनाएं तय समय पर पूरी नहीं हो पा रही हैं। इस संबंध में अंचलाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि फिलहाल कुछ दिनों से बालू निकासी बंद है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच ...