लातेहार, जून 14 -- गारू, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय में आईटीडीए निदेशक प्रवीण गगराई की अध्यक्षता में प्रखंड समन्वय समिति की बैठक हुईं। बैठक में निदेशक द्वारा प्रखंड में संचालित विकास योजनाओं के प्रगति की विभागवार समीक्षा की गई। विभागवार योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा के बाद लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने तथा आपसी समन्वय स्थापित कर पूर्ण पारदर्शिता, उत्तरदायित्व एवं संवेदनशीलता के साथ लंबित मामलों का त्वरित गति से समाधान करने का निर्देश दिया है। बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारी व कर्मचारियों से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में बीडीओ अभय कुमार, सीओ दिनेश कुमार मिश्र, एसबीआई के शाखा प्रबंधक राजवीर भगत, विनोद उरांव, अरविंद कुमार ,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, शिक्षा विभाग, अंचल निरीक्षक के कर्मी एवं समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे।

हिंद...