लातेहार, अगस्त 18 -- गारू, प्रतिनिधि। गारू प्रखंड क्षेत्र के अरमु चौक स्थित विवाह मंडप परिसर में रविवार को आजसू पार्टी की प्रखंड स्तरीय कमेटी का विस्तार किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अमित पांडे, ओबीसी मोर्चा के जिला सचिव विकास कुमार एवं जिला सचिव वीरेंद्र कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में गारू प्रखंड के कोटाम, रूद, कारवाई सहित कई गांवों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे और पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। बैठक में संगठन को प्रखंड स्तर पर और अधिक मजबूत करने तथा आने वाले समय में बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करने पर विस्तृत चर्चा की गई। मौके पर नवगठित प्रखंड अध्यक्ष आशीष सिंह, प्रखंड सचिव शुभम सिंह सहित दर्जनों सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर संगठन को नई दिशा देने और जनसमस्याओं को मजबूती से उठाने का...