लातेहार, सितम्बर 16 -- गारू,प्रतिनिधि। आगामी दशहरा पूजा को लेकर गारू प्रखंड के थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी पारसमणी एवं अंचलाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से की। बैठक में गारू, कबरी, कोटाम, देवी मंडप समेत विभिन्न पूजा समितियों के सदस्य एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बैठक में प्रशासन ने दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से मनाने को लेकर कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। पूजा समितियों को पूजा आयोजन के लिए निर्धारित प्रक्रिया के तहत लाइसेंस लेने की हिदायत दी गई। साथ ही डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाते हुए कहा गया कि केवल साउंड बॉक्स, चोगा आदि का ही प्रयोग किया जा सकता है। भड़काऊ गीतों पर पूरी तरह से रोक लगाने का आदेश दिया गया। बैठक में शिवशंकर सिंह, मिथलेश कुमार, विजय ...