लातेहार, अगस्त 27 -- गारू प्रतिनिधि। प्रकृति पर्व करमा पूजा को लेकर ग्राम पंचायत मायापुर के ग्राम डाडकोचा स्थित सरना स्थल पर मंगलवार को एक अहम बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता अर्जुन सिंह ने की। जिसमें आगामी करमा पूजा को पारंपरिक रीति-रिवाज एवं शांति पूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि करमा पर्व आदिवासी समाज की सांस्कृतिक पहचान है, जिसे पूर्वजों की परंपरा के अनुसार हर वर्ष श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता रहा है। बैठक में पर्व को सामूहिकता और भाईचारे के साथ मनाने का संकल्प लिया गया। बैठक में करमा पूजा आयोजन समिति का गठन भी किया गया। संरक्षक के रूप में मायापुर पंचायत के मुखिया सुभाष कुमार सिंह को चुना गया, जबकि उप संरक्षक की जिम्मेदारी भेनसेन मिंज, रविशंकर यादव, मुनेश ब्रिजिया और बीरेंद्र मुंडा क...