लातेहार, मई 29 -- डोमाखाड, बकुलाबांध,रुद, दलदलिया गांव से अवैध तेंदूपत्ता जब्त गारू (लातेहार) । पलामू टाइगर रिजर्व के दक्षिणी वन प्रमंडल अंतर्गत गारू पूर्वी रेंज के डोमाखाड़, बकुलाबांध, रुद, दलदलिया गांव समेत विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से तेंदूपत्ता तोड़े जाने की सूचना पर वन विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। गारू पूर्वी रेंज के रेंजर उमेश कुमार दुबे के नेतृत्व में गुरुवार को चलाए गए छापामारी अभियान में बड़ी मात्रा में अवैध तेंदूपत्ता डोमाखाड, बकुलाबांध,रुद, दलदलिया गांव से जब्त किया है। वन विभाग को सूचना मिली थी कि लातेहार और डालटनगंज के कुछ वन माफिया गुपचुप तरीके से गारू रिजर्व फॉरेस्ट क्षेत्र में अवैध रूप से तेंदूपत्ता तुड़वाकर संग्रह किए हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विभाग की टीम ने अलग-अलग इलाकों से अवैध रूप से तोड़े गए ते...