लातेहार, नवम्बर 10 -- गारू (लातेहार)। प्रखंड क्षेत्र के अनुसूचित जनजातीय आवासीय बालिका प्राथमिक विद्यालय गारू में बाउंड्री दीवार की ऊंचाई बढ़ाने और मरम्मती कार्य में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगा है। इस कार्य की गुणवत्ता पर सवाल तब उठे, जब जिला परिषद सदस्य कन्हाई सिंह ने रविवार को स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई खामियां उजागर हुईं। जिप सदस्य ने बताया कि मरम्मती कार्य में संवेदक द्वारा पुराने और टूटे ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है। कई जगहों पर पहले से बनी बाउंड्री को तोड़कर निकले ईंटों को दोबारा उपयोग में लिया जा रहा है। इसके अलावा, कार्य में बाहर से गुणवत्तापूर्ण बालू नहीं मंगाया गया, बल्कि मुखिया के चालान से लाकर लोकल बालू का इस्तेमाल किया गया है। निरीक्षण के दौरान जब स्थल पर मौजूद मुंशी से बालू का चालान मांगा गया, तो वह कोई ...