लातेहार, नवम्बर 13 -- गारू, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित साप्ताहिक हाट-बाजार में बुधवार को एक बार फिर जाम की समस्या ने लोगों को परेशान कर दिया। सुबह से ही दर्जनों टेंपो सड़क किनारे खड़े होने के कारण करीब एक घंटे तक बाजार क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप रही। दोपहिया से लेकर चारपहिया वाहन तक जाम में फंसे रहे। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि हर बुधवार को लगने वाले हाट में आसपास के गांवों से सैकड़ों किसान साग-सब्जी और अन्य सामग्री बेचने के लिए बाजार पहुंचते हैं। इस दौरान छोटे वाहन चालकों द्वारा मनमानी तरीके से टेंपो मुख्य सड़क पर खड़ा कर देने से जाम की स्थिति बन जाती है। जानकारी के अनुसार, करीब दो वर्ष पूर्व गारू थाना परिसर में प्रशासन की ओर से टेंपो चालकों के साथ बैठक कर बाजार के दिन टेंपो लगाने के लिए जिओ नेटवर्क ग्राउंड या जेबी...