लातेहार, दिसम्बर 29 -- गारू, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत गारू बाजार में सड़क किनारे ऑटो खड़े किए जाने से रोजाना जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। इससे आम राहगीरों, दुकानदारों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी समस्या को लेकर बुधवार को आजसू पार्टी गारू प्रखंड कमेटी के सदस्यों ने अंचल अधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से गारू बाजार क्षेत्र में ऑटो के लिए स्थायी स्टैंड की व्यवस्था कराने की मांग की गई। नेताओं ने कहा कि ऑटो के लिए निर्धारित स्थान नहीं होने के कारण वाहन चालक सड़क किनारे ऑटो खड़े कर देते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है। यदि स्थायी ऑटो स्टैंड का निर्माण किया जाए, तो अव्यवस्थित पार्किंग पर रोक लगेगी और जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी। एंबुलेंस और अन्य आवश्यक सेवाओं के वाहनों...