लातेहार, फरवरी 23 -- लातेहार प्रतिनिधि। गारू प्रखंड मुख्‍यालय के बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण पर शनिवार को प्रशासन का बुलडोजर चला। सीओ दिनेश कुमार मिश्रा व अंचल निरीक्षक की मौजूदगी में जेसीबी चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। हालांकि इससे पहले प्रशासन ने 21 फरवरी तक अतिक्रमण हटा लेने का अल्‍टीमेटम दिया था। उसके बाद 22 फरवरी को कार्रवाई शुरू की। सीओ श्री मिश्रा ने बताया कि बाजार क्षेत्र में कई जगहों पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। इस कारण यातायात और सार्वजनिक सुविधाओं में बाधा उत्पन्न हो रही थी। कई अतिक्रमणकारियों को पहले ही तीन बार नोटिस दिया गया था। बावजूद इसके अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जिसके बाद प्रशासन को मजबूरी में सख्त कदम उठाना पड़ा। सरकारी चेतावनी के बाद कई लोगों ने खुद ही अपना कब्जा हटा लिया था, जबकि कुछ जगहों पर प्रशासन को जेसीबी का इस्तेमाल ...