रांची, नवम्बर 5 -- कांके, प्रतिनिधि। प्रखंड के गारू गांव में सोहराय डाईर जतरा उत्साह और सांस्कृतिक धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो तथा अति विशिष्ट अतिथि रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन कांके विधायक सुरेश बैठा ने फीता काटकर किया। इस मौके पर आजसू प्रवक्ता देवशरण भगत, उपप्रमुख अजय बैठा, जिला परिषद सदस्य सुषमा देवी समेत कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहे। आयोजन में पारंपरिक गीत-संगीत व नृत्य ने वातावरण को उत्सवमय बना दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...