लातेहार, मई 21 -- गारू, प्रतिनिधि। कोयल नदी के लुहूरटाड़ बालू में दफन अवस्था में रविवार को मिले महिला के शव की पहचान गारू प्रखंड कार्यालय में कार्यरत मनरेगा के कंप्यूटर ऑपरेटर मुकेश कुमार की पत्नी रेशमा कुमारी (30) के रूप में हुई है। शव की पहचान रेशमा के मायके वालों ने उसके कपड़ों से की। शव तीन-चार दिन पुराना था और सड़ चुका था। एक हाथ बाहर निकल आने पर स्थानीय लोगों ने शव को देखा, जिसके बाद गारू पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते गारू थाना प्रभारी पारसमणी ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। रेशमा के पिता ने आरोप लगाया कि दहेज न मिलने, दो बेटियों के जन्म और मुकेश के किसी अन्य महिला से अवैध संबंधों के कारण रेशमा की हत्या कर दी गई हैं। बताया गया कि 12 मई को मुकेश, जो गारू में विजय प्रसाद के घर में किराये पर रहता है, डालटनगंज गया था। ...