लातेहार, सितम्बर 2 -- गारू,प्रतिनिधि । प्रखंड के मायापुर पंचायत में मनरेगा योजना के तहत आम बागवानी के लाभुकों के बीच आम के पौधों का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रत्येक लाभुक को एक एकड़ भूमि पर 112 आम के पौधे उपलब्ध कराए गए। पंचायत के मुखिया सुभाष कुमार सिंह एवं रोजगार सेवक विश्वरंजन शर्मा ने संयुक्त रूप से सभी लाभुकों को पौधे वितरित किए। पौध वितरण के दौरान लाभुकों को पौधारोपण एवं देखभाल से संबंधित आवश्यक जानकारी भी दी गई। इस मौके पर जिन लाभुकों के बीच पौधा वितरण किया गया। मौके पर मुमताज़ अंसारी, अमृता कुजूर, प्रदीप कुजूर, विनीत कुजूर, आनन्द बारवा, प्रभात कुजूर, संजय सिंह, विजय सिंह, संजीता मिंज, विकटोरिया कुजूर, समुद्री टोप्पो, लक्ष्मनिया केरकेट्टा, राजनाथ यादव एवं जोहानी लकड़ा समेत कई लोग मौजूद थे। इस दौरान मायापुर पंचायत के मुखिया सुभाष क...