शामली, अप्रैल 29 -- थानाभवन कस्बे के मोहल्ला सैयदान मे स्थित आंचल रेडीमेड गारमेंट की दुकान पर 15 अप्रैल सोमवार को दिनदहाड़े तीन बाइक पर सवार लगभग 7-8 युवकों ने दुकानदार पर फायरिंग करते हुए दहशत फैला दी थी। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हमलावरों ने दुकान पर बैठे व्यापारी पर फायरिंग की थी। अचानक हुई इस घटना से बाजार में अफरा-तफरी मच गई थी । थानाभवन कस्बे के मोहल्ला सैयदान निवासी उज्ज्वल पुत्र प्रमोद की मोहल्ले मे ही आंचल रेडीमेड गारमेंट के नाम से रेडीमेड कपड़ो की दुकान है। गत 15अप्रैल सोमवार दोपहर लगभग 5 बजे तीन बाइको पर सवार लगभग 7-8 युवक दुकान के बाहर पहुंचे। तथा दुकानदार पर फायरिंग जॉब कर दी जिसमें दुकानदार ने काउंटर में छुपकर अपनी जान बचाई मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया था। मामले में पुलिस ने एक आरोपी थाना भवन क...