गोरखपुर, जून 22 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर को पूर्वांचल का औद्योगिक केंद्र बनाने की दिशा में उद्यमियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर ठोस नीतिगत हस्तक्षेप की मांग की। उद्यमियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर ठोस नीतिगत हस्तक्षेप की मांग की। चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज गोरखपुर के पूर्व अध्यक्ष विष्णु अजीत सरिया और एस के अग्रवाल ने शनिवार को गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि गोरखपुर में नई गारमेंट नीति बनाकर तत्काल लागू की जाए, जिससे यहां के युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिल सके। इसके साथ ही गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में टाउन प्लानर और इंजीनियरिंग टीम की नियुक्ति और गुणवत्ता जांच लैब की स्थापना की भी मांग की। उद्यमियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पिछले ...