भागलपुर, जुलाई 2 -- भागलपुर। नगर आयुक्त के द्वारा शहर के खराब पड़े सभी चार ट्रांसफर स्टेशनों की जांच कराने का निर्देश दिया गया था। निर्देश मिलते ही नगर निगम की स्वास्थ्य शाखा की ओर से चार अभियंताओं की एक विशेष टीम का गठन किया गया था। जिन्हें इन स्टेशनों में आयी खराबी की जांच रिपोर्ट तैयार कर नगर आयुक्त को सौंपने की जिम्मेदारी दी गयी थी। इधर मंगलवार को नगर प्रबंधक सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी दो ट्रांसफर स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण किया था। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य शाखा की ओर से गठित विशेष बुधवार को अपनी जांच रिपोर्ट नगर आयुक्त को सौंपेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...