मथुरा, अक्टूबर 31 -- गोपाष्टमी पर्व पर वृंदावन के केशव धाम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति का लोकार्पण एवं अक्षयधाम में गोमाता का पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गोपाष्टमी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह भारतीय संस्कृति, आस्था और ग्राम्य जीवन की आत्मा का प्रतीक है। गाय हमारी संस्कृति, कृषि और अर्थव्यवस्था की आधारशिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने गौसंरक्षण और संवर्धन के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। गायों की सेवा से समाज में धर्म, करुणा और समृद्धि का संचार होता है। हम सब मिलकर "गौसंरक्षण-राष्ट्रसंवर्धन" के संकल्प को आगे बढ़ाएं। जिला पंचायत अध्यक्ष ने भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति क...